साथ और सहयोग
ज़फराबाद जौनपुर आख्यान मध्यकाल के इस्लामी शासनकाल में मिटा दिए गए पुराने ज़फराबाद और जौनपुर के इतिहास को जानने-समझने; उसे फिर से स्थापित करने; और दोनों शहरों को उनकी पुरानी पहचान वापस दिलाने का एक बड़ा स्वप्न, संकल्प और प्रयास है।
इस काम में विस्तृत अध्ययन और व्यापक सर्वेक्षण, संपर्क और संवाद की जरूरत है। प्राप्त नतीजों को लोगों तक पहुंचाने के लिए भी विस्तृत साथ, सरंजाम और संसाधनों की जरूरत है।
इस कथा कथन का उद्देश्य पुराने अवशेषों, यादों और प्रवृत्तियों आदि को संजोना, उनका संरक्षण और संवर्धन करना भी है। ताकि इतिहास की ये अनमोल थाती बची रहें। और, पूर्वांचल में ही नहीं, देश भर में इस तरह के कामों की श्रृंखला शुरू हो। इसके लिए तंत्र और प्रारूप बनाने की भी जरूरत है। पूर्वांचल में ही तकरीबन हर जिले में ऐसे कई स्थान हैं, जहां इस तरह का काम किये जाने की आवश्यकता है। कोशिश है कि इस काम से उन कामों के करने का भी रास्ता खुले।
ज़फराबाद जौनपुर के इतिहास को प्रस्तुत करने के लिए ड्रामा - डॉक्यूमेंट्री फिल्म का रास्ता चुना गया है। ज़फराबाद कथा और जौनपुर संवाद नाम से यह फिल्म दो खंडों में तकरीबन सवा दो-दो घंटे की दो पूरी फिल्म होंगी। इस फिल्म में देश और देश के बाहर से भी लोगों के कथन , चित्र और सांस्कृतिक अभिव्यक्तियां ली जानी हैं। आख्यान के कई हिस्से पूरे देश के इतिहास और पुरातत्व को प्रभावित करेंगे। कुछ हिस्से बाहरी दुनिया के इतिहास पर भी असर डालेंगे। शर्की सल्तनत के बहुत पहले से ज़फराबाद और जौनपुर दोनों की ही इंद्रपुरी जैसा नगर होने की ख्याति रही है। इन सबको देखते हुए इस बात की भी जरूरत है कि प्रस्तुति इस गुणवत्ता की हो, कि उसका वैश्विक परिदृश्य पर असर पड़े। इसलिए कुछ दृश्यों के संयोजन और प्रस्तुतीकरण के लिए बहुत प्रोफेशनल टीम की भी जरूरत पड़ेगी। हम अपेक्षा कर रहे हैं कि इस्लाम और ईसाइयत ने जिन संस्कृतियों को दबा दिया है, उनमें से कइयों को इस फिल्म में उनकी पुरानी पहचान की झलक मिलेगी। और वे इसे संजोना और आगे विस्तार देना चाहेंगे। इसलिए, इसकी निर्मिति इस तरह की जानी है, जिसकी पुनरावृत्ति की जा सके।
हम लोग फैज़ाबाद, फतेहपुर, आजमगढ़, देवरिया, सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ के कई ऐतिहासिक स्थलों की भी मैपिंग कर रहे हैं। जिनसे यह आख्यान तो आगे बढ़ेगा ही, कई और इलाके भी जबरन थोप दिए गए बाहरी इतिहास से मुक्त होंगे। हम इस बात को बहुत दृढ़तापूर्वक सामने ला रहे हैं कि किसी की सभ्यता और संस्कृति पर जबरन अपनी सभ्यता और संस्कृति थोप देना समूची मानवता के प्रति किया गया जघन्यतम अपराध है।
हम इस और इन कामों में आपकी सहभागिता की अपेक्षा कर रहे हैं। इस सम्बन्ध में किसी भी विषय पर बातचीत के लिए इस वेबसाइट के अलावा हमसे vppurvanchal@gmail.com पर भी संपर्क किया जा सकता है। आर्थिक मदद देने के लिए हमारे बैंक अकाउंट का विवरण इस तरह है-
PURVANCHAL VIKAS PRATISHTHAN
UNION BANK OF INDIA
BORIVALI ( EAST)
MUMBAI - 400066
IFS CODE - UBIN0558231
ACCOUNT NUMBER - 582301010050357