ज़फराबाद जौनपुर आख्यान
जफराबाद और जौनपुर को देखें तो अंतरात्मा कराह उठती है। १३ वीं-१४ वीं सदी की इस्लामी इमारतों और मौजूदा बसाहटों के नीचे पुराने नगर के मलबों के ढेर हैं, जो अपनी सभ्यता और संस्कृति की पहचान के लिए बरसों से गुहार लगा रहे हैं। ज़फराबाद और जौनपुर को उनकी पुरानी पहचान से जोड़ने का यह एक विनम्र प्रयास -