नो सपना इन मुंबई

भोजपुरी गीत-संगीत और मनोरंजन उद्योग में फैली अश्लीलता के खिलाफ पूर्वांचल विकास प्रतिष्ठान की लड़ाई बहुत धारदार थी। अश्लील गायकों, अभिनेताओं, और सेंसर बोर्ड पर लगातार दबाव बनाया गया।

२८ जुलाई २०१८ को शुरू किये गए इस अभियान में सीधी कार्रवाई मुंबई में सपना चौधरी का कार्यक्रम रद्द करने से हुई। सपना चौधरी के कार्यक्रम के रद्द होने सम्बन्धी ३१ अक्टूबर , २०१८ की यह सूचना-

मलाड. मुम्बई में ८ नवंबर को होने जा रहे सपना चौधरी के रंगारंग कार्यक्रम को रोके जाने की मांग के साथ उत्तर भारतीय संघ के पूर्व अध्यक्ष व् प्रताप कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष श्री मिठाई लाल सिंह के नेतृत्व में आज ३१ अक्टूबर २०१८ को हिंदी भाषी समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुंबई के पुलिस आयुक्त श्री सुबोध जायसवाल से बात की। और कहा कि यह बार डांस इन ओपन महाराष्ट्र सरकार के उन संकल्पों के खिलाफ हो रहा है जिनके तहत औरतों की अस्मिता की रक्षा के लिए बार डांस अश्लीलता रोधी कानून बनाया गया था।

प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री श्री चंद्रकांत त्रिपाठी, श्री कृपाशंकर सिंह, भाजपा उपाध्यक्ष श्री आर यू सिंह, भाजपा महासचिव श्री अमरजीत मिश्रा, एनसीपी नेता श्री श्रीकांत मिश्रा, जाने-माने उद्योगपति श्री राम उजागिर यादव, अधिवक्ता श्री आर पी पांडे, श्री कृपाशंकर पांडे, श्री राम आसरे सिंह, श्री सर्वेश सिंह और पूर्वांचल विकास प्रतिष्ठान के सचिव श्री ओम प्रकाश शामिल थे।

उत्तर प्रदेश और बिहार में भी अश्लील गायकों के दर्जनों कार्यक्रम रद्द कराये गए। महिला आयोग और मानवाधिकार आयोग में भी मुद्दा उठा। कई लोगों की ओशिवारा पुलिस स्टेशन में भी पेशी हुई।

अभियान को महाराष्ट्र की महिला बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती विद्या ठाकुर का भी समर्थन मिला।

राज्य मंत्री श्रीमती विद्या ठाकुर

शनिवार, ३० जून को पूर्वांचल विकास प्रतिष्ठान के लोगों ने महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री विद्या ठाकुर से मुलाकात करके पूर्वांचल में होने वाले अश्लील आर्केस्ट्रा नाचों के खिलाफ अपने जन अभियान की शुरुआत की।

पूर्वांचल विकास प्रतिष्ठान के प्रवक्ता श्री जय शंकर तिवारी ने एक बयान में कहा है कि २८ जुलाई को संस्था द्वारा आयोजित जन अभियान कार्यक्रम में १०,००० लोगों के शुरुआती दस्तखत के मांगपत्र सुश्री विद्या ठाकुर को उत्तर प्रदेश और बिहार के मुख्यमंत्री को अग्रसारित करने के लिए सौंपे जाएंगे।

सुश्री विद्या ठाकुर से शनिवार को मुलाकात करनेवाले लोगों में पत्रकार श्री ओम प्रकाश, श्री जय शंकर तिवारी, श्री राम आसरे सिंह, श्री घनश्याम सिंह, श्री प्रशांत त्रिपाठी, श्री विजय यादव और श्री सर्वेश सिंह शामिल थे।